02 बीईओ के खिलाफ शासन से जांच के आदेश


अलीगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) चंद्रभूषण प्रसाद और बुद्धसेन के खिलाफ शासन ने जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने डायट प्राचार्य और एडी बेसिक से सात दिन में जांच आख्या मांगी है।


उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने दोनों शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी।


मोहम्मद अहमद शिकायत पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य व मंडलीय सहायक निदेशक (बेसिक) अलीगढ़ मंडल को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने जांच अधिकारियों से सात दिन में शिकायती प्रकरण की नियमानुसार जांच करके तथ्यात्मक जांच आख्या साक्ष्यों की और स्पष्ट संस्तुति सहित जांच आख्या मांगी है। शिक्षक मोहम्मद अहमद ने कहा कि उन्होंने जो शिकायत की है, उसमें सच्चाई है। उन्हें उम्मीद है कि शिकायत सही साबित होगी। इस संबंध में बीईओ चंद्रभूषण प्रसाद का कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद है।