इस जिले में बेसिक शिक्षकों को वेतन के पड़े लाले

आगरा, परिषदीय शिक्षकों को वेतन के लाले पड़े हैं। दो महीने से वेतन न मिलने से शिक्षक लेखाधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हैं। शिक्षकों का कहना है कि विभाग आयकर कटौती के नाम पर लेट लतीफी कर रहा है। यूटा जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित, जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि आयकर कटौती का कार्य विभाग को समय पूर्व करना चाहिए । शिक्षकों ने आयकर विवरणी पहले ही पूर्ण कर जमा करा दी है। लेकिन विभाग जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहा है। इसमें शिक्षकों का कोई दोष नही है ।



जनवरी और फरवरी माह का वेतन न मिलने से शिक्षकों के लोन की किश्त जमा नहीं हो रही है। बैंक नोटिस भेज रहे हैं। शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। माह के प्रथम सप्ताह में वेतन देने के आदेश हैं। अति शीघ्र परिषदीय शिक्षकों को वेतन नहीं मिला तो यूटा आगरा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेगा।