शिक्षक की छीनी गई रिवॉल्वर बरामद, दो गिरफ्तार

प्रयागराज। धूमनगंज में शिक्षक की छीनी गई रिवॉल्वर धूमनगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर ली। छिनैती में शामिल दो आरोपियों को पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल एक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।



धूमनगंज थाने के पीपलगांव निवासी बृजेश कुमार कौशाम्बी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। बृजेश सोमवार देर शाम सैनिक कॉलोनी निवासी एक कार्यक्रम में जा रहे थे। कंधईपुर मोड़ के पास पीछे से आए तीन बदमाशों ने रोककर बृजेश की लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली और भाग निकले। शिक्षक ने मंगलवार को थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रम्मन के पुरवा तिराहे से पुलिस ने वारदात में शामिल कंधईपुर निवासी रवि भारतीया(20) और अभिषेक यादव(21) को रिवॉल्वर, तीन कारतूस और बिना नम्बर की बाइक के साथ पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि छिनैती को अंजाम देने वाला कल्लो उर्फ़ माया अभी फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।