अनुपूरक बजट में शिक्षकों का होगा पारिश्रमिक का भुगतान


लखनऊ। प्रदेश के 39 जिलों में यूपी बोर्ड परीक्षा का पारिश्रमिक बकाया है। इस बात की स्वीकारोक्ति राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को विधान परिषद में की गई। गुरुवार को कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत निर्दल समूह ने शिक्षकों को यूपी बोर्ड परीक्षाओं का लम्बे समय से पारिश्रमिक नहीं मिलने का मुद्दा उठाया।



 इस पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने 2018 से लेकर अभी तक के भुगतान का हिसाब देते हुए कहा कि अब तक 39 जिलों का 3.91 करोड़ रुपया का भुगतान बकाया है। इसके लिए अगले अनुपूरक में प्रावधान किया जाएगा।