159 शिक्षकों एंव शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को नोटिस, पढिए पूरी खबर


रायबरेली:शिक्षा के लिए विद्यालय  जाने वाले बच्चों से विद्यालय में सफाई कर्मचारी का काम लिया जा रहा है। 





जिसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया  में वायरल Viral हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग  में हड़कंप मचा हुआ है । मामला दीनशाह गौरा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय  शेखूपुर का है। इस विद्यालय में साफ-सफाई, झाड़ू और कूड़ा करकट उठाते हुए नौनिहालों का वीडियो वायरल  हुआ है। दरअसल विद्यालय में गंदगी फैली हुई है ।गांव में तैनात सफाई कर्मचारी विद्यालय  में सफाई करने नहीं पहुंच रहा है। इस विद्यालय  के जिम्मेदार शिक्षक teacher कूड़ा उठाने से परहेज कर रहे हैं ।उसके बाद यह काम विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों से लिया जा रहा है ।शिक्षा के मंदिर में शिक्षित होने के लिए स्कूल गए बच्चे वहां पर सफाई कर्मचारी का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं ।वीडियो वायरल  होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।