बेसिक के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अब 6 मार्च तक



लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर बेसिक विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं की वरिष्ठता सूची तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि S एक बार फिर बढ़ा दी है। अब इसके लिए ०६ मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।


इसकी वजह से शिक्षकों की पदोन्नति और जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया में देरी हो रही है। विभाग द्वारा पूर्व में पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची प्रकाशन की तिथि २० फरवरी निर्धारित की गई थी। इस तिथि तक जिलों में आवश्यक कवायद न पूरी होने की वजह से इसकी तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई।




वहीं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल द्वारा सभी बीएसए को भेजी गई सूचना में कहा गया है कि इसके लिए तिथि ०६ मार्च तक बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा है कि जूनियर बेसिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदोन्नति के लिए अनंतिम वरिष्ठता सूची तैयार कर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित पोर्टल पर ०६ मार्च तक प्रकाशित करना होगा।