53 खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच के लिए 33 टीमें गठित


लखनऊ, स्कूल शिक्षा के महानिदेशक ने प्रदेश के 53 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। इन खंड शिक्षा अधिकारियों पर विभागीय कार्यक्रमों के संचालन में शिथिलता बरतने तथा लंबित प्रकरणों के निस्तारण में हिलाहवाली करने तथा इनके विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के साथ-साथ भ्रष्टाचार आदि के आरोप हैं।


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आंदन की ओर से इस संबंध में 33 टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें स्थलीय निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह में देंगी और आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इन 53 बीईओ में से 25 बीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद बीते 24 मार्च को भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एडीजी राजा श्रीवास्तव को पत्र लिखकर जांच की सिफारिश की जा चुकी है। वहीं 28 बीईओ पर शिक्षकों द्वारा धन मांगने के साथ विभागीय योजनाओं के लिए दिए गए बजट के उपयोग की भी जांच होगी।