नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बंधित दायर याचिका की पहली सुनवाई पूर्ण, देखें महत्वपूर्ण अपडेट


नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बंधित दायर याचिका की पहली सुनवाई पूर्ण व ऑर्डर हुआ अपलोड

साथियों सबसे पहले आप सभी को बहुत बहुत बधाई पहली डेट पर ही

जीत की तरफ एक छलांग लग चुका है!

हाई कोर्ट इलाहाबाद में 14/03/2022 को चुपचाप तरीके से एक बेहतरीन याचिका नई भर्ती के लिए दायर किया गया जिसकी ड्राफ्टिंग इतनी शानदार रही कि पहली डेट पर ही कोर्ट द्वारा मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए सरकार को नोटिस जारी किया गया। याचिका में कहा गया है कि सरकार जवाब दे जब प्रदेश में 2,50,000 के आसपास सीटें रिक्त है, जबकि

1- RTE की धारा 26 के अनुसार कुल सृजित पद (वर्तमान में 5,80,084) के सापेक्ष 10% से अधिक सीटों को रिक्त नहीं रखा जा सकता वहीं प्राप्त डाटा के हिसाब से लगभग 45% सीटें रिक्त है

2- इस अवस्था में सरकार अपना पक्ष रखे कि बगैर शिक्षको के आप क्वालिटी एजुकेशन कैसे दे रहे है जो कि 6-14 वर्ष के बच्चों का अधिकार है।