फर्जी नियुक्ति और समायोजन पर सात शिक्षकों पर केस दर्ज


मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नाम से फर्जी पैनल बनाकर नियुक्ति और समायोजन दर्शाने वाले सात शिक्षकों के खिलाफ थाना छपार और सिविल लाइन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। चयन बोर्ड की जांच में शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी मिली है। साल 2016 की भर्ती में खाली रह गए पदों में सेंधमारी की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि फरवरी महीने में बरला इंटर कॉलेज बरला में प्रशिक्षित स्नातक सामाजिक विज्ञान विषय में वाराणसी के क्रांति कुमार कौल, हिंदी विषय में मेरठ के राजकुमार, सामाजिक विज्ञान के लिए वाराणसी के विकास तिवारी और विज्ञान विषय के शिक्षक सिद्धार्थनगर के विवेक शुक्ला ने ज्वाइन किया था। संदेह होने पर जांच के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को पत्र लिखा गया।



इसके बाद सर्वोदय इंटर कॉलेज नूनीखेड़ा में जीव विज्ञान के लिए देवरिया के उत्तर कुमार, सामाजिक विज्ञान के लिए मेरठ के गोपीचंद और सनातन धर्म इंटर कॉलेज मीरापुर में सामाजिक विज्ञान विषय के देवरिया से मरकंडेय राव भी आयोग का पत्र लेकर पहुंचे, लेकिन इन्हें ज्वाइन नहीं कराया था। चयन आयोग ने सातों शिक्षकों के चयन और समायोजन पत्र को फर्जी बताया है। संवाद