शिक्षिका के साथ एआरपी ने की छेड़खानी


बहराइच। बलहा विकासखंड में तैनात एक शिक्षिका ने एक एआरपी पर गंभीर आरोप लगाए। शिक्षिका का आरोप है कि एआरपी उसके साथ महीनों से छेड़खानी कर रहा था और एक दिन उसने अश्लीलता की हदें पार कर दीं। पीड़ित शिक्षिका ने नानपारा कोतवाली में आरोपी एआरपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।


बलहा विकासखंड में कार्यरत गैर जनपद की शिक्षिका ने एक एआरपी (एकाडमिक रिसोर्स पर्सन) पर उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिक्षिका का आरोप है कि वह 2016 से विकासखंड के एक विद्यालय में तैनात है। जहां एक एआरपी उसके साथ महीनों से उसके साथ छेड़खानी कर रहा है। यही नहीं बीते 10 मार्च को एआरपी ने उसे प्रधानाचार्य कक्ष में बुलाकर अंगूठी देखने के बहाने अश्लील हरकतें की।

वहीं विरोध पर निलंबित करवाने की धमकी दी । इसके बाद सीमा को लांघते हुए अश्लीलता शुरु कर दी। उन्होंने भाग कर किसी तरह अपने आप को बचाया। यही नहीं शिकायत करने पर शिक्षिका को अगवा कराने की धमकी भी दी। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर छेड़खानी, धमकी व गालीगलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।