विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में किसान के बेटे ने मारी बाजी






वाराणसी। प्राथमिक विद्यालय खेवली द्वितीय के छात्र साहिल पटेल का चयन विद्याज्ञान स्कूल की मुख्य परीक्षा में हुआ है। पिता सनज कुमार दूसरे के खेतों में काम करते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक और खंड शिक्षा अधिकारी ने साहिल के उज्जवल भविष्य की कामना की है। साहिल की सफलता के पीछे प्राथमिक
विद्यालय लहिया के शिक्षक अजय कुमार का योगदान है। पहले भी इनके कई छात्र सफलता हासिल कर चुके हैं। बच्चों की तैयारी के लिए अजय व्हाट्सएप पर समूह बनाकर पढ़ाते हैं। स्कूल में बच्चों को कंप्यूटर से तैयारी कराते हैं। विद्याज्ञान स्कूल शिव नाडर फाउंडेशन की एक पहल है, जिसे नोएडा में 2009 में स्थापित किया गया था। यह आर्थिक रूप से वंचित ग्रामीण पृष्ठभूमि के प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है