30 जिलों में भारी वज्रपात के लिए येलो अलर्ट


लखनऊ। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वज्रपात साथ ही भारी बारिश को लेकर अलर्ट रविवार को भी जारी किया गया। मौसम बुलेटिन में जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें भारी बारिश से प्रभावित होने वाले जिलों में बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास शामिल है। इसी तरह बांदा, चित्रकूट, कौशांबी प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, समेत लगभग 30 जिलों के लिए भारी वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया