कोटा में निवर्तमान माननीय केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (एचआरडी मंत्री) ने सितंबर 2019 में कहे थे कि कुछ लोगों ने शिक्षा को दुकान बना लिया है। जिसे नौकरी नहीं मिलती वो बीएड करता है, फिर खड़ी हो जाती बेरोजगारों की फौज।
निशंक ने कहा कि गुणवत्ता पर सरकार का विशेष जोर है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के नियमों की कड़ाई से पालना करवाई जाएगी। इसलिए शिक्षक चयन के लिए ऐसे मापदण्ड किए जाएंगे कि आइएएस बनना आसान होगा, लेकिन शिक्षक बनना कठिन होगा।
सावधान ✍️-कुछ कथित लोग इसे आज कर रहे वायरल...जोकि गलत है. हम इसकी (अपडेटमार्ट्स डॉट कॉम updatemarts.Com) कड़ी निंदा करते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह गलत है.
देखें पत्रिका न्यूज़ पेपर की कटिंग 👇