स्कूल में बच्चे को पीटने पर शिक्षिका को दो माह कैद



पंचकूला। छठी कक्षा के बच्चे को पीटने एक मामले में जिला अदालत ने राजकीय विद्यालय रायपुररानी स्कूल की शिक्षिका कीर्ति को दो माह की सजा सुनाई है। जिला अदालत ने कहा, दोषी का कृत्य व आचरण बेहद निंदनीय है। दोषी ने बच्चे को इसलिए पीटा क्योंकि उसने स्कूल के मैदान में खेलते वक्त कार पर हाथ लगाया था।