लखनऊ। अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक कार्य 10 सितम्बर से शुरू होना है। मगर अब तक फर्नीचर की व्यवस्था नहीं हुई है। गुरुवार को डीएम सूर्य पाल गंगवार को समीक्षा बैठक में यह पता लगा तो संबंधित संस्था को फटकार लगाते हुए पांच सितम्बर तक फर्नीचर की व्यवस्था करने का अल्टीमेटम दिया। अन्यथा संस्था ब्लैकलिस्ट कर दी जाएगी।
कलेक्ट्रेट में गुरुवार को डीएम ने सिठौलीकलां मोहनलालगंज स्थित विद्यालय की तैयारियों पर बैठक की। डीएम ने बताया कि मेसर्स गोदरेज लिमिटेड ने अब तक फर्नीचर की व्यवस्था नहीं की।