यूपी में जन्माष्टमी और बारावफात पर भी स्कूलों में छुट्टी नहीं, संडे को भी खुलेगा


यूपी में इस बार जन्माष्टमी और बारावफात पर भी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी। संडे को भी स्कूल आना होगा। इस बाबत आदेश जारी हो गया है। एक से 15 सितंबर के बीच पहले से तय स्वच्छता कार्यक्रम के लिए यह फैसला लिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को गुरुवार को तिथिवार सारणी या कैलेण्डर तैयार कर भेजा गया है। इसमें एक से 15 सितंबर के बीच स्कूलों में किस दिन क्या कार्य होना है, उसका सारा ब्योरा उसमें विस्तृत रूप से दिया गया है।



इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सारे प्राइमरी स्कूलों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि छात्रों, शिक्षकों व समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ विद्यालयों की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाए। साथ ही सभी गतिविधियों में सम्मिलित विद्यालयों की संख्या, अध्यापकों की संख्या तथा छात्रों की संख्या के साथ-साथ प्रत्येक दिवस की गतिविधियों के फोटोग्राफ व वीडियो उसी दिन अपराह्न 4.00 बजे तक ई-मेल ssaupcivilnew@gmail.com पर भेज ताकि केन्द्र सरकार के गूगल ट्रैकर पर उसी दिन अपलोड किया जा सके। 

यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। साथ ही पखवाड़े के दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति या माता-पिता और शिक्षकों के मध्य बैठक आयोजित की जाए, जिसमें साफ-सफाई आदि पर चर्चा हो। प्रत्येक विद्यालय में साफ-सुथरे परिसर व स्वच्छ शौचालय विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। छात्रों के लिए निबन्ध, स्लोगन, कविता लेखन तथा पेंटिंग आदि की प्रतियोगिता आयोजित हो।


शहर चुनें
होम
NEWएजुकेशन
राज्य
क्रिकेट
फोटो
वीडियो
ब्रीफ
देश
मनोरंजन
विदेश
बिजनेस
करियर
धर्म
लाइफस्टाइल
गैजेट्सऑटोशॉप नाउआपके लिए खासवायरल खेलओपिनियनचुनावजोक्सक्राइम
Hindi News
उत्तर प्रदेश
यूपी में जन्माष्टमी और बारावफात पर भी स्कूलों में छुट्टी नहीं, संडे को भी खुलेगा
यूपी में जन्माष्टमी और बारावफात पर भी स्कूलों में छुट्टी नहीं, संडे को भी खुलेगा
यूपी में पहली सितम्बर से 15 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रदेश के सारे प्राइमरी स्कूल खुलेंगे। इस दौरान पड़ने वाले त्योहारों जन्माष्टमी और बारावफात की भी छुट्टी नहीं होगी। रविवार को भी अवकाश नहीं होगा।
Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,लखनऊ
Thu, 24 Aug 2023 07:33 PM
शेयर करें

हमें फॉलो करें 
ऐप पर पढ़ें
यूपी में इस बार जन्माष्टमी और बारावफात पर भी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी। संडे को भी स्कूल आना होगा। इस बाबत आदेश जारी हो गया है। एक से 15 सितंबर के बीच पहले से तय स्वच्छता कार्यक्रम के लिए यह फैसला लिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को गुरुवार को तिथिवार सारणी या कैलेण्डर तैयार कर भेजा गया है। इसमें एक से 15 सितंबर के बीच स्कूलों में किस दिन क्या कार्य होना है, उसका सारा ब्योरा उसमें विस्तृत रूप से दिया गया है। 

इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सारे प्राइमरी स्कूलों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि छात्रों, शिक्षकों व समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ विद्यालयों की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाए। साथ ही सभी गतिविधियों में सम्मिलित विद्यालयों की संख्या, अध्यापकों की संख्या तथा छात्रों की संख्या के साथ-साथ प्रत्येक दिवस की गतिविधियों के फोटोग्राफ व वीडियो उसी दिन अपराह्न 4.00 बजे तक ई-मेल ssaupcivilnew@gmail.com पर भेज ताकि केन्द्र सरकार के गूगल ट्रैकर पर उसी दिन अपलोड किया जा सके। 

यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। साथ ही पखवाड़े के दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति या माता-पिता और शिक्षकों के मध्य बैठक आयोजित की जाए, जिसमें साफ-सफाई आदि पर चर्चा हो। प्रत्येक विद्यालय में साफ-सुथरे परिसर व स्वच्छ शौचालय विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। छात्रों के लिए निबन्ध, स्लोगन, कविता लेखन तथा पेंटिंग आदि की प्रतियोगिता आयोजित हो। 

शिक्षकों व स्कूल प्रशासन की ओर से कराये जाएंगे ये भी कार्य 
1. सभी प्रकार के अपशिष्ट सामग्री, टूटा फर्नीचर, अनुपयोगी उपकरण, खराब वाहन आदि नियमानुसार प्रक्रिया अपना कर पूरी तरह से हटाया जाएगा। 
2. विद्यालय में एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगेगा।
3. शिक्षकों व छात्रों द्वारा परिवार के सदस्यों व समुदाय के बीच स्वच्छता पखवाड़ा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
4. अक्सर उपयोग की जाने वाली सामग्रियों व स्थानों का दैनिक सफाई एवं स्ट्रेलाइज्ड किया जाएगा।
तिथिवार स्वच्छता कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है-