अपर मुख्य सचिव के आश्वासन पर भी नहीं माने 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी


लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक मामले में अभ्यर्थियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने मेरिट सूची जारी करने के मामले में शासन से वार्ता के लिए संपर्क किया।

दोपहर बाद उनकी अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार से सचिवालय में मुलाकात हुई। उन्होंने मामले में जल्द सकारात्मक निर्णय लिए जाने की बात कही, लेकिन अभ्यर्थी लिखित आदेश जारी करने पर अड़े रहे। मौखिक आश्वासन के बाद भी उन्होंने धरना जारी रखने का निर्णय लिया