परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अब मिलेगी बाजरे की खिचड़ी, नया मेन्यू प्राप्त हुआ

 पूरनपुर। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील में अब एक दिन बाजरे की खिचड़ी खिलाई जाएगी। इसके अलावा लगभग अन्य दिनों में अन्य खाद्य पदार्थों के साथ दाल का प्रयोग अनिवार्य किया गया है।



परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूलों में दोपहर को खाना दिया जाता है। किस दिन क्या खाना होगा। इसका मेन्यू बना हुआ है। शासन ने मिड डे मील मेन्यू में बदलाव किया है। सोमवार से लेकर शनिवार तक सभी दिन प्रोटीन युक्त दालों का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। शुक्रवार को तहरी की जगह बच्चों को मूंग की दाल के साथ बाजरे की खिचड़ी खाने के लिए दी जाएगी, मौसमी फल भी खाने को मिलेगे। बाजरा की खिचड़ी बच्चों में आवश्यक पोषण को पूरा करेगी। खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नया मेन्यू प्राप्त हुआ है। बदलाव के साथ शीघ्र ही यह स्कूलों में लागू कराया जाएगा।