*कल शाम जिला सूचना अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से परिषदीय विद्यालयों में आए दिन तथाकथित पत्रकारों व यूट्यूब चैनलों के पत्रकारों द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न के संबंध में वार्ता की गई तथा उनको यथा स्थिति से अवगत कराया गया*
*जिला सूचना अधिकारी द्वारा इस पर पत्र जारी करने की बात कही गई तथा उनके द्वारा यह भी कहा गया कि बिना किसी अनुमति के कोई भी पत्रकार आपके विद्यालय या कार्यालय की जांच नहीं कर सकता है जब तक उसके पास कोई विभागीय पत्र उस व्यक्ति या अखबार के नाम से जारी न हुआ हो*
*इसी संबंध में BSA महोदय ने भी कहा है कि विद्यालय में प्रार्थना सभा के बाद आप सभी विद्यालय का गेट बंद रखें किसी भी पत्रकार या अन्य जो भी विद्यालय की जांच की बात करता है उसे मेरे द्वारा जारी पत्र को मांगे तभी उसको परिसर में प्रवेश करने दे किसी भी तथाकथित पत्रकार/यूटूबर द्वारा विद्यालय की जांच नहीं की जा सकती*
*अतः आप सभी साथियों से अनुरोध है कि आप ऐसे व्यक्तियों पर जरूर अंकुश लगाए अनावश्यक लोगों को अपने विद्यालय में कदापि प्रवेश न करने दे*
*जाच करने आये लोगो से विभागीय पत्र अवश्य मांगे*
*बालकृष्ण ओझा*
जनपदीय मंत्री