अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के विरोध मे हाईकोर्ट मे नियोजित याचिकाओं का 21 अगस्त को होगा निर्णायक आदेश





सुप्रीम कोर्ट में परिषदीय शिक्षको को एकेडमिक मेटर टेट वैलिड इनवेलिड जैसा मामलों में लाखो शिक्षको को जीत दिलवा चुके विशाल कुमार लाम्बा एंड टीम द्वारा हाईकोर्ट में 5 याचिका अधिवक्ता श्री सीमांत सिंह जी द्वारा दायर की गई है :-

 *1.विशाल कुमार लाम्बा एंड अन्य 10302/2023 (0 सीट जूनियर सहारनपुर हेतु)*🎯



2. *रिट A 10823/2023*

*परितोष कश्यप* *एंड 76 अन्य (प्रदेश स्तर जूनियर 0सीट)*🎯





3. *रिट A 11388/2023 आराधना त्रिपाठी एंड 71 अन्य (प्रदेश स्तर प्राथमिक 0 एवं 10 % ट्रांसफर हेतु)*🎯



4. *रिट A 12293/2023 सुधीर कुमार एंड 78 अन्य जूनियर प्रदेश स्तरीय 0 सीट जनपद हेतु*🎯



5. *रिट A 12823/2023 शिवशंकर एंड 161 अन्य प्राथमिक प्रदेश स्तरीय 0 सीट एवं 10% ट्रांसफर हेतू*🎯



सभी पर सुनवाई में सीमांत सिंह ने 10% ट्रांसफर मेटर और 0 सीट के पक्ष में कोर्ट ने बहस की और कोर्ट में 8अगस्त को हुई लगभग डेढ़ घंटे की बहस में कोर्ट शिक्षको के पक्ष को मजबूत माना और और सरकारी वकील को तथ्यों को आधारहीन माना जिससे उपरोक्त याचिकाओ पर निर्णय 21 अगस्त को आने के कारण याची विशाल लांबा, मनीष चौहान, रजनेश कुमार , अरुण कुमार एवम अन्य याचिओ के ग्रह जनपद जाने की आशाओं को एक नई किरण दिखाई दे रही है ।