स्वच्छता पखवाड़े में छुट्टी के दिन नहीं खुलेंगे स्कूल , आदेश में हुआ बदलाव


लखनऊ, । प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पहली से 15 सितम्बर तक प्रस्तावित स्वच्छता पखवाड़े के दौड़ान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश पर अब विद्यालयों में भी छुट्टी रहेगी।

अभी तक स्वच्छता पखवाड़े के दौरान पड़ने वाले जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम समेत दो रविवार की छुट्टियों में स्कूलों को खोले जाने के आदेश थे। आपके प्रिय दैनिक समाचार पत्र ‘ हिन्दुस्तान’ के 25 अगस्त के अंक में पहले पृष्ठ पर ‘ 1 से 15 सितम्बर तक रोजाना खुलेंगे स्कूल’ हेडिंग से छपी खबर के बाद स्कूल महानिदेशालय ने स्वच्छता पखवाड़े से जुड़े अपने आदेश में संशोधन कर नया आदेश जारी कर दिया है। पूर्व से घोषित सार्वजनिक अवकाश के दिन की पखवाड़े से जुड़ी गतिविधियां अगले कार्य दिवस पर उस दिन की गतिविधियों के साथ ही पूर्ण की जाएगी।


ये प्रमुख कार्यक्रम होंगे

सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा। साथ ही इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति या माता-पिता और शिक्षकों के मध्य बैठक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें साफ-सफाई आदि पर चर्चा होगी। प्रत्येक विद्यालय में साफ-सुथरे परिसर व स्वच्छ शौचालय विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।