, प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र के संविलियन विद्यालय चिलबिला में शुक्रवार को शिक्षा चौपाल लगाई गई। इस दौरान नगर शिक्षा अधिकारी शिव बहादुर मौर्य ने अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने को प्रेरित किया।
नगर शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा पर बल देते हुए अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण सहित कुल 27 बिंदुओं तथा महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। नगर अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि शासन द्वारा स्कूली बच्चों को निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक, यूनिफार्म, स्वेटर, जूता, मोजा, बैग, स्टेशनरी, मध्याह्न भोजन, दूध, फल आदि सुविधा दी जा रही है। इसके पीछे सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि आपका बच्चा निपुण होकर राष्ट्र सेवा करे। प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह ने सभी का स्वागत किया।