प्राथमिक स्कूल से पानी निकलवाया, कक्षा शुरू


प्राथमिक स्कूल से पानी निकलवाया, कक्षा शुरू
मलिहाबाद, । प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर परिसर में भरे बारिश के पानी को ग्राम प्रधान ने शुक्रवार को निकलवाया। साथ ही बच्चों को स्कूल के भीतर तक जाने के लिए इंटरलॉकिंग बिछवायी। शुक्रवार को 44 बच्चों ने स्कूल के भीतर जाकर पढ़ाई की। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में शुक्रवार के अंक में ‘स्कूल परिसर में भरा पानी, बच्चों ने सड़क पर की पढ़ाई’ शीर्षक से प्रकाशित खबर का प्रधान समेत अन्य जिम्मेदारों ने लिया संज्ञान।


तीन दिन से हो रही बारिश के चलते प्राथमिक विद्यालय परिसर जलमग्न हो गया था। गुरुवार को पूरे परिसर में बारिश का पानी भरने से बच्चे स्कूल में प्रवेश नहीं कर पाए थे। स्कूल के भीतर जाने का कोई रास्ता न होने पर स्कूल की प्रधानाध्यापक ने गुरुवार को सड़क पर बच्चों को बैठाकर पढ़ाई करायी थी। शुक्रवार सुबह ग्राम प्रधान हरपत यादव ने स्कूल के गेट के पास फैली पड़ी बालू को एकत्र कराया और पानी निकलवाया।