बच्चों की कहासुनी को लेकर प्रधानाध्यापक ने महिला अभिभावक के साथ की बदसलूकी व मारपीट


हरगांव सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र में एक गांव में एक विद्यालय की एक छात्रा से सात दिन पुराने विवाद को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय पहुंची छात्रा व उसकी माँ व भाभी से बदसलूकी करते हुए मारापीट कर गालीगलौज किया ।पीडिता ने थाना हरगांव में तहरीर देकर प्रधानाचार्य के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल पकरिया में चंद्र प्रकाश पुत्र अज्ञात प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। 




विद्यालय में लगभग एक हफ्ते पूर्व ग्राम मुसहैया मजरा भटपुरवा निवासी बृजेश की 13 वर्ष की पुत्री जानू कक्षा आठ की छात्रा है, से किसी बच्चे से मामूली विवाद हुआ था। जिस पर उक्त प्रधानाचार्य ने छात्रा जानू की बाल पकड़ कर मारते हुए विद्यालय से भगा दिया था। एक हफ्ते के बाद जब छात्रा जानू अपनी चचेरी भाभी सोनी के साथ विद्यालय पढने गई तो वहां पर मौजूद प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश ने अभिभावक सोनी से गालीगलौज करते हुए मारपीट की पीड़िता ने हरगांव थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच-पड़ताल के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी ।