सांसदों के द्वार की घंटी बजाएगा अटेवा


आजमगढ़। पुरानी पेंशन के लिए अटेवा सांसदों के द्वार पर शुक्रवार को घंटी बजाएगा।




जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने बताया कि 25 अगस्त को जिले के दोनों सांसदों के द्वार पर घंटी बजा कर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज ई बुलंद की जाएगी।






लालगंज सांसद संगीता आजाद । के हरबंशपुर स्थित आवास पर चार शाम चार बजे और सदर सांसद दिनेश लाल यादव के भंवरनाथ स्थित सांसद कार्यालय पर पांच बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा। संवाद