69000 शिक्षकों की भर्ती में घालमेल का आरोप



लखनऊ। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 19000 सीटों पर आरक्षण के घालमेल का आरोप लगाया है। गुरुवार को लखनऊ हाई कोर्ट परिसर में हुई बैठक में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप एवं प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि इस भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी की जगह 3.80 फीसदी और एससी वर्ग को 21 फीसदी की जगह मात्र 16.2 फीसदी आरक्षण दिया गया है।