BSA ने की बड़ी कार्यवाही, 21 विद्यालयों के पूरे स्टाफ का रोका वेतन/मानदेय


BSA ने की बड़ी कार्यवाही, 21 विद्यालयों के पूरे स्टाफ का रोका वेतन
_अतः खण्ड शिक्षा अधिकारी, दमखोदा क्यारा बहेड़ी द्वारा उपलब्ध करायी आख्या के आधार पर निम्नांकित विद्यालयों में नामांकित छात्रों के सापेक्ष छात्र उपस्थित अत्यन्त कम पाये जाने पर उक्त विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ का वेतन / मानदेय को विद्यालय में नामांकित छात्रों के *सापेक्ष छात्र उपस्थिति 75 प्रतिशत हो जाने तक अवरुद्ध किया जाता है।*_