शिक्षक की पिटाई से छात्र का हाथ फ्रैक्चर


उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक शिक्षक ने 9 साल के मासूम बच्चे को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया।






पीड़ित बच्चे की मां ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है साथ ही इस मामले में बीएसए ने जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रधानाध्यापक के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का भरोसा दिया है।




जानकारी के मुताबिक जिले के अमौली ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 3 में पढ़ने वाला 9 वर्षीय छात्र प्रदुम का किसी बात को लेकर अपने दोस्त के साथ विवाद हो गया था दूसरे बच्चे ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाध्यापक से की गुस्साए प्रधानाध्यापक ने डंडे से प्रदुम की इतनी पिटाई कर दी कि उसके दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया।