व्हाट्सऐप ने नया यूजर इंटरफेस जारी किया

 नई दिल्ली, । व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए फीचर और बदलाव लेकर आता रहता है । इसी कड़ी में कंपनी ने नया यूजर इंटरफेस को सभी के लिए जारी किया है।



दरअसल, मेटा ने व्हाट्सऐप चैनल्स फीचर को भारत सहित 150 से अधिक देशों में लॉन्च कर दिया है। मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। इस नए फीचर के


लिए व्हाट्सऐप ने नया इंटरफेस जारी किया है। इस इंटरफेस में ‘ अपडेट्स’ टैब जोड़ा गया है। इस नए टैब को स्टेट्स वाले टैब से बदला गया है, यानी अब चैट और कॉल के साथ स्टेट्स की जगह अपडेट्स टैब


दिखेगा। इसी अपडेट टैब में स्टेटस और चैनल्स का विकल्प दिखाई देगा। कंपनी ने कहा है कि व्हाट्सऐप चैनल्स ऐप के भीतर एक तरफा ब्रॉडकास्ट टूल है। इसके अलावा स्टेट्स में फोटो व वीडियो अपलोड करने का आइकन भी मिलेगा