विद्यालय परिसर में धूम्रपान करने पर कार्रवाई

अलीगढ़। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी विद्यालय परिसर में तंबाकू व धूम्रपान करना निषेध है। इसके कारण शैक्षणिक माहौल खराब होता है। साथ ही छात्र-छात्राओं पर प्रतिकूल असर पड़ता है। ऐसी स्थित बर्दाश्त के काबिल नहीं है। विद्यालयों में नशीली पदार्थों के सेवन पर तत्काल रोक लगाया जाता है। अगर कोई इस तरह की हरकत करते पाया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और मौजूद डायट प्राचार्य विनय कुमार गिल व बीएसए डॉक्टर राकेश कुमार सिंह