प्रधानाध्यापक को देना होगा प्रमाण पत्र


बस्ती: प्राथमिक विद्यालयों को 15 सितंबर तक प्रमाणपत्र देना होगा कि उनके यहां अध्ययनरत एक भी बच्चा संघर्षशील श्रेणी में नहीं है। सभी छात्र निपुण लक्ष्य के निचली निर्देश श्रेणी से ऊपर उठ चुके हैं।

यह निर्देश निदेशक (बेसिक) बस्ती मंडल, संजय कुमार शुक्ल ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मॅटर, एआरपी व एसआरजी को दिया । शुक्रवार को वह जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में बैठक कर रहे थे। उन्होंने निपुण जनपद बनाने पर जोर दिया। कहा कि अध्ययनरत छात्रों को चरणबद्ध तरीके से

सहायक शिक्षा

15 सितंबर तक प्राथमिक के बच्चों को निपुण लक्ष्य के निचली श्रेणी से ऊपर की श्रेणी में उठाने का

संघर्षशील से मध्यम और मध्यम से सक्षम बनाने का कार्य जल्द पूरा किया जाए। 15 सितंबर तक जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एआरपी को संयुक्त हस्ताक्षर से यह प्रमाणपत्र देना होगा कि उनके विद्यालय में नामांकित छात्रों में संघर्षशील श्रेणी में अब कोई नहीं है। जिसके बाद विद्यालयों का थर्ड पार्टी से असेसमेंट कराया जाएगा। यदि

विद्यालयों द्वारा दी गयी सूचना गलत मिली तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के साथ एआरपी का वेतन बाधित कर दिया जाएगा। अनुशासनिक कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी। असेसमेंट में 10 प्रतिशत से अधिक विसंगतियां मिलने पर सम्बंधित ब्लाक के डायट मेंटर और खण्ड शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।