यूपी में बीते कुछ दिनों से तीखी धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है। बारिश औसत से कम हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के महीने में भी कम बारिश के आसार हैं।
मानसून के थमे होने, चढ़ते पारे और पसीना निकालती गर्मी से हर कोई हैरान-परेशान है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। साथ ही मानसून ऋतु में बारिश के कम होने की रिपोर्ट जारी की गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने इन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि ‘अलनीनी’ की सक्रियता बढ़ रही है। मानसून ऋतु के दौरान अभी तक प्रदेश में कुल 496.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो औसत से 16 फीसदी कम है।
पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी इलाके में बारिश 28 फीसदी कम है जबकि पश्चिम इलाके में दो फीसदी अधिक रिकॉर्ड हुई है। वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक आंकड़े बताते हैं पूरे भारत वर्ष में 1901 के बाद से अब तक की अवधि में इस वर्ष सबसे कम बरसात हुई है।
जहां तक सितंबर की बात है तो पूर्वोत्तर में सामान्य से कम बरसात होने के आसार हैं। पश्चिम व दक्षिण पूर्वी राज्यों में सामान्य से अधिक बरसात हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।