लखनऊ। स्कूलों का वातावरण स्वच्छ रहे इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया है। स्वच्छता के साथ ही स्कूली बच्चे स्वस्थ रहें और उन पर कोई हानिकारक तत्व या वायु का खतरनाक दुष्प्रभाव न पड़े इसके लिए प्रदेश के 6000 से अधिक अपर प्राइमरी स्कूलों में सरकार इलेक्ट्रिक इन्सीनरेटर स्थापित करने जा रही है। जिसमें सेनेटरी नेपकिन्स व अन्य हानिकारक वस्तुओं को बिजली से जलाकर खाक किया जा सकेगा।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को सभी जिलों के बीएसए को जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में संचालित अपर प्राइमरी स्कूलों में इलेक्ट्रिक इन्सीनरेटर स्थापित किया जाना है और इसके लिए जरूरी करीब 10 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं।