लखनऊ-बाराबंकी के 10 स्कूल आदर्श विद्यालय बनेंगे

लखनऊ। राजधानी लखनऊ और बाराबंकी के मुख्य मार्गों पर स्थित 10 विद्यालयों को उच्चीकृत (अपग्रेड) किया जाएगा।



मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों को अपडेट करने में जुट गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के अनुसार, यह विद्यालय स्ट्रीमिंग और डेमॉन्सट्रेशन के लिए होंगे। यहां सफाई और सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन विद्यालयों में लैंग्वेज लैब के साथ कम्प्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध होगी। स्मार्ट क्लास का भी प्रस्ताव है।