परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर बीएसए ने दो प्रधानाध्यापकों को जारी की चेतावनी

PILIBHIT: बीएसए अमित कुमार सिंह ने पूरनपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शैक्षिक स्तर खराब मिलने पर प्रधानाध्यापक को दो दिन में सुधार की चेतावनी दी। साथ ही तीन दिन से अनुपस्थित एक सहायक अध्यापक का वेतन काटने के निर्देश दिए।

बीएसए ने प्रावि मुस्तफाबाद, प्राथमिक और उच्च प्रावि मैनाकोट, चोखापुरी, मथना जप्ती का औचक निरीक्षण किया। प्रावि मैनाकोट एवं मथना जप्ती में व्यवस्थाएं ठीक नहीं मिली और छात्र ड्रेस में भी नहीं थे। छात्र निपुण लक्ष्य को भी प्राप्त नहीं कर रहे थे। दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए कमियों दो दिन में दुरुस्त करने को कहा। उच्च प्रावि मैनाकोट में सहायक अध्यापक गजेंद्र पाल एक अक्टूबर से लगातार अनुपस्थिति होने के कारण तीन दिन का वेतन काटा गया। साथ ही सभी निरीक्षण वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से विद्यालय समय से पहले व बाद में ग्राम भ्रमण करने को कहा साथ ही ग्राम प्रधान से भी सहयोग बनाने के लिए कहा।