तीन ब्लॉक के 66 स्कूलों की हुई जांच, आठ मिले गायब

 पडरौना, KUSHINAGAR 

महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के आदेश पर जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा जिला समन्वयकों की टीम ने जिले के तीन ब्लॉक के 66 परिषदीय स्कूलों की एक साथ जांच हुई। इसमें स्कूल से गायब चार शिक्षक का वेतन, चार शिक्षामित्रों का मानदेय रोककर तथा स्कूल में कमियां मिलने पर तीन प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर बीएसए ने जवाब मांगा है।




बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने बताया कि जिम्मेदारों की टीम पडरौना ब्लॉक के 5, कप्तानगंज के 7 व सुकरौली ब्लॉक के 54 समेत कुल 66 स्कूलों की औचक निरीक्षण किया है। विद्यालय में बच्चों की नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति एवं ठहराव, कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों से शिक्षण व लर्निंग लेवल, एमडीएम, कम्पोजिट ग्राण्ट की धनराशि से विद्यालय में कराये गये कार्यों मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत मीनू के अनुसार भोजन वितरित किये जाने आदि का निरीक्षण कराया गया है। बताया कि निरीक्षण के दौरान 4 शिक्षक व 4 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षक व शिक्षामित्रों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए निरीक्षण के दिन का वेतन / मानदेय बाधित कर अनुपस्थित शिक्षकों/ शिक्षामित्रों से अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा 3 प्रधानाध्यापकों को विद्यालयों में मिले विभिन्न कर्मियों के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में शिक्षण कार्य समय सारणी के अनुसार पूरा करें, विद्यालय बन्द होने के बाद अनिवार्य रूप से गेट पर ताले लगाये जाये तथा विद्यालयों की रंगाई-पुताई, कम्पोजिट ग्राण्ट का नियमानुसार उपभोग करने, विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई आदि के साथ ही बच्चों के नामांकन के सापेक्ष विद्यालय में उनकी शत-प्रतिशत ठहराव व उसके साथ ही अध्यापकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये।