नगराम। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समितियों के अध्यक्षों की संयुक्त कार्यशाला मंगलवार को बाल गाइड इंटर कॉलेज शिवलर में हुई। इसमें सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्याम किशोर तिवारी, बीडीओ निशांत राय एवं ब्लाक प्रमुख गोसाईंगंज विनय कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यशाला के दौरान विद्यालय स्तर पर डीबीटी, शारदा कार्यक्रम, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों के कर्तव्य और अधिकार के विषय में उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने सभी ग्राम प्रधानों, विद्यालय प्रबंधन समितियों के अध्यक्षों से शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सहयोग की अपील की। बीडीओ निशांत राय ने बताया कि जर्जर विद्यालयों का कायाकल्प करने की प्रक्रिया चल रही है 19 पैरामीटर के तहत असंतृप्त स्कूलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। प्रस्ताव मिलने पर
काम शुरू कराया जाएगा।
इस मौके पर एआरपी धर्मराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अंजना भारती, अनुपमा मंडल, उषा तिवारी, एवं शिक्षक संगठन गोसाईंगंज इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मंत्री अतीश कुमार, कोषाध्यक्ष हसीन अहमद, एवं वरिष्ठ शिक्षक बृजेश कुमार मौर्य जिला मंत्री, समेत एनपीआरसी मंसाराम, शिवानंद, आलोक प्रजापति, मोहिंदर पांडेय, प्रभात श्रीवास्तव समेत विकासखंड के अंतर्गत समस्त नोडल । प्रधानाध्यापक इंचार्ज अध्यापक एवं शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।