तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए सांसद ने सीएम को लिखा पत्र




लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों के एक साल से वेतन न मिलने के मामले में मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
उन्होंने शिक्षकों का बकाया वेतन जल्द जारी करने और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की भी बात उठाई है। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में गत 20 वर्षों से वेतन प्राप्त कर रहे तदर्थ शिक्षकों को बिना किसी कारण हटा दिया गया है। इसी के लिए पिछले दिनों 50 दिन से अधिक शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया था। इसी क्रम में पिछले दिनों तदर्थ शिक्षकों ने अपने अपने क्षेत्र के सांसदों को ज्ञापन दिया था। साथ ही यह मांग की थी कि इस मामले में केंद्र व प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर समाधान करें। इसी क्रम में आज मोहनलालगंज के सांसद ने सीएम को पत्र भेजा है। शिक्षकों ने जल्द बकाया भुगतान और सेवा सुरक्षा की मांग की थी।