मदरसों में कोडिंग व एआई की भी पढ़ाई

 

लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल कर तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर मदरसा शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष सारे मदरसा बच्चों का आधार प्रमाणीकरण कराया गया। अपर मुख्य सचिव मोनिका एस. गर्ग के नेतृत्व में मदरसों और स्कूलों के अध्यापकों को एआई की जानकारी देने के लिए विषय विशेषज्ञों के सहयोग से 22 वीडियो बनाए हैं।