टैबलेट चोरी का पहला रुझान, शिक्षक के घर पर रखें थे 2 टेबलेट


टैबलेट चोरी का पहला रुझान आ गया है

बंद पड़े घर से एक लाख का माल पार

तंबौर (सीतापुर)। थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर से एक लाख का माल पार कर दिया। क्षेत्र के मोहल्ला नवाब साहब पुरवा निवासी इरशाद रविवार को बच्चों को छोड़ने लखनऊ गए थे। उसके मकान में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक कामरान किरायेदार हैं। जो कमरा बंद कर छुट्टी में घर गए थे।




बृहस्पतिवर को जब इरशाद लाट तो दरवाजे टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर उठा था और 50 हजार के जेवरात व किरायेदार के कमरे में रखे दो सरकारी टैबलेट गायब थे। इंस्पेक्टर विजयेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।