मिड डे मील में हो रहा गोलमाल दो प्रधानाध्यापक किए निलंबित


अमेठी : गौरीगंज के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय गुवावां में बच्चों के मिड डे मील में प्रधानाध्यापक डाका डाल रहे थे। प्रधानाध्यापकों के डाका डालने की पोल बीएसए के औचक निरीक्षण में खुली। बीएसए ने दोनों प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीते 21 अक्टूबर को बीएसए | संजय तिवारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गुवावां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकित 131 के सापेक्ष 21 छात्र उपस्थित मिले। इसके पहले 16 अक्टूबर को 112, 17 को 106, 18 को 99 व 19 को 105 बच्चों के मीड डे मील से लाभांवित होने की संख्या पंजिका पर दर्शाई गई थी। बीएसए ने कक्षा छह



की छात्रा सुनैना, आर्या, विभा व मंजू से 19 को विद्यालय आए छात्रों की संख्या पूछी, तो सभी ने बताया कि उनकी कक्षा में 12 छात्र आए थे। कक्षा सात की छात्र संगम, सुमित, अनिकेश ने 15 व कक्षा आठ की छात्रा शिवानी व साक्षी ने 10 छात्रों को उपस्थिति होने की बात बताई। इससे कुल 37 छात्र उपस्थित होने की पुष्टि हुई, जबकि प्रधानाध्यापक ने 19 अक्टूबर को 105 बच्चों को मीड डे मील से लाभांवित होने की संख्या अंकित की है। विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट का व्यय भी शिक्षक की ओर से प्रस्तुत नहीं किया गया। साफ-सफाई व रंगाई पुताई का अभाव रहा। कमोवेश यही हाल प्राथमिक विद्यालय गुवांवा में भी रहा। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक लता

रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पूरे दुर्गा तिवारी व उच्च प्राथमिक विद्यालय गुवावां के प्रधानाध्यापक राम अभिलाष को निलंबित कर पूरे परमानंद शुक्ल से संबद्ध कर दिया है। सिंहपुर के बीईओ हरिओम तिवारी व बहादुरपुर के बीईओ राकेश सचान जांच अधिकारी नामित करते हुए आख्या 10 दिन के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है।