लखनऊ। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ (एआईएसजीएफ) के आह्वान पर राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारियों, शिक्षकों, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की तीन नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली आयोजित की जा रही है। इसके लिए चलाए जा रहे रीच टू इंच अभियान के तहत दू बृहस्पतिवार को वन विभाग के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत महासंघ की टोली खनिज विभाग, सिंचाई विभाग मुख्यालय, माध्यमिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, सूचना विभाग आदि जगह जाकर कर्मचारियों से संपर्क किया और दिल्ली चलने की अपील की। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश कुमार यादव व उपाध्यक्ष विजय कुमार लोधी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, आउटसोर्स कार्मिकों को नियमित करने, कोरोना काल में रोके गये महंगाई भत्ता को जारी करने, आठवां वेतन आयोग को गठित करने के लिए यह रैली निर्णायक होगी। मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के रंजीत कुमार व अफ़ीफ़ सिद्दीकी ने सभी राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारियों, शिक्षकों से इस रैली को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान हर विभाग और कार्यालय तक जाएगा। जनसंपर्क में रवि त्रिवेदी, शैलेंद्र कुमार आदि शामिल थे।