लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ ने कर्मचारी कल्याण निधि के तहत किसी सदस्य के असामयिक मृत्यु पर परिवार को दी जाने वाली सहयोग राशि को बढ़ाकर सवा लाख रुपये करने का निर्णय लिया है। शासन को इसकी सूचना देते हुए इसे लागू करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती व सचिव तनुजा श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि संघ के सदस्यों के वेतन से हर माह 10 रुपये की कटौती करने और आश्रित परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता देने की व्यवस्था है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इन दरों को संशोधित करना जरूरी है। इसके मद्देनजर कार्यकारिणी ने कटौती को बढ़ाकर प्रतिमाह 50 रुपये करने और सहायता राशि को बढ़ाकर सवा लाख करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन / सभापति उप्र कर्मचारी कल्याण निधि फूल चंद्र को पत्र भेजकर इन दरों को संशोधित करने की मांग की गई है।
कर्मचारी की असामयिक मृत्यु पर मिले सवा लाख रुपये की मदद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ ने कर्मचारी कल्याण निधि के तहत किसी सदस्य के असामयिक मृत्यु पर परिवार को दी जाने वाली सहयोग राशि को बढ़ाकर सवा लाख रुपये करने का निर्णय लिया है। शासन को इसकी सूचना देते हुए इसे लागू करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती व सचिव तनुजा श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि संघ के सदस्यों के वेतन से हर माह 10 रुपये की कटौती करने और आश्रित परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता देने की व्यवस्था है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इन दरों को संशोधित करना जरूरी है। इसके मद्देनजर कार्यकारिणी ने कटौती को बढ़ाकर प्रतिमाह 50 रुपये करने और सहायता राशि को बढ़ाकर सवा लाख करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन / सभापति उप्र कर्मचारी कल्याण निधि फूल चंद्र को पत्र भेजकर इन दरों को संशोधित करने की मांग की गई है।