प्रधानाध्यापक व शिक्षक संकुल पोर्टल पर गलत सूचना के लिए होंगे जिम्मेदार

 महराजगंज। जिले में संचालित होने वाले परिषदीय व मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों की ओर से यू-डायस पोर्टल पर इस वर्ष भी पंजीकरण करना है। पहले से पंजीकृत कुल 3500 से अधिक विद्यालयों को इस बार भी पंजीकरण कराते हुए विद्यालय की जानकारियों को भरना है। उनकी ओर से भरी जानकारी में यदि कोई कमी मिलती है तो उसके लिए संस्था के प्रधानाध्यापक व संबंधित क्षेत्र के शिक्षक संकुल को जिम्मेदार माना जाएगा।



यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक को पहले पंजीकरण कराना होता है। इसके बाद स्कूल में कक्षावार बच्चों की संख्या, शिक्षकों का विवरण व विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं का विवरण दर्ज करना होता है। जिसके माध्यम से बेसिक शिक्षा या शासन में बैठे जिम्मेदार यू-डायस कोड के माध्यम से विद्यालय की सूचनाओं को एक क्लिक से जान लेते हैं। इस बार पंजीकरण में अभी बहुत से विद्यालयों ने रुचि नहीं दिखाई है, ऐसे में सभी को तेजी से पंजीकरण कराने को कहा गया है।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि यू-डायस पर गलत सूचना पर प्रधानाध्यापक व शिक्षक संकुल की जवाबदेही तय की जाएगी।