मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत देते हुए 2,000 रुपये के नोट बदलने की आखिरी तारीख बढ़ाकर सात अक्तूबर कर दी है। सितंबर थी। रिजर्व बैंक ने कहा कि 7 अक्तूबर के बाद भी 2,000 के नोट बंद नहीं होंगे। ये लीगल टेंडर बने रहेंगे। हालांकि, इस अवधि के बाद ये नोट सिर्फ केंद्रीय बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में ही बदले जा सकेंगे।