गांधी जयंती पर सभी विद्यालयों और दफ्तरों में होगी गोष्ठी

 
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रदेश के विद्यालयों और दफ्तरों में गोष्ठी होगी। महिलाओं को अधिकार दिलाने में गांधीजी की भूमिका से लेकर राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी जाएगी।




 मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने 2 अक्तूबर को गांधी जयंती समारोहपूर्वक पूरे प्रदेश में मनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। इसमें सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, सभी कार्यालयों, विद्यालयों और संस्थाओं में , गांधीजी की तस्वीर या प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन और शिक्षण संस्थाओं में वाद विवाद प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गए हैं।