टीम वर्क से ही हासिल हो सकता है निपुण लक्ष्य




प्रयागराज । बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में प्रयागराज, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ के एआरपी, एसआरजी और खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि टीमवर्क से ही निपुण लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। राज्य परियोजना कार्यालय के तकनीकी विशेषज्ञ राघव कात्याल ने माहवार निपुण लक्ष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की।