01 October 2023

UP Weather Update: जानिए कैसा रहेगा प्रदेश में कल और आज का मौसम, हल्की बारिश के आसार


उत्तर प्रदेश uttar pradesh में 1 अक्टूबर से फिर मौसम whether में बदलाव दिखाई दे सकता है। अभी ज्यादातर क्षेत्रों में बादल साफ हैं और तेज धूप निकल रही है। हालांकि मौसम विभाग vibhag ने 1 October से लखनऊ, कानपुर, बरेली और रामपुर सहित कई क्षेत्रों में बादल छान और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है





बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग whether department के मुताबिक 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी UP में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी UP में एक या दो स्थानों पर बारिश Rain या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 1-2 अक्टूबर पश्चिमी यूपी UP के कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं, यानी फिर से हल्की बारिश Rain हो सकती है। 4 और 5 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी UP में मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी यूपी UP में हल्की बारिश Rain हो सकती है।