विभाग ने ₹1500 डेटा व सिम के लिए किया तय, शिक्षकों ने सिम खरीदने से किया इनकार


प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधाशु मोहन ने कहा कि विभाग ने इंटरनेट और सिम कार्ड 1500 रुपये देने का ऐलान किया है लेकिन, सिम कार्ड किसकी आईडी पर आएगा ? इसकी सूचना नही दी है। कपोजिट ग्रांट का पैसा नहीं आया है। शिक्षक अपना पैसा लगाकर सिम नहीं खरीदेगा | शिक्षक अपनी आईडी पर सिम खरीदेगा तो वह सरकारी संपत्ति में शामिल हो जाएगा। ऐसे में ट्रांसफर होने पर शिक्षक की आईडी पर सिम चलेगा। उसके गलत इस्तेमाल पर शिक्षक की जवाबदेही तय होगी।








 शिक्षको ने अपनी आईडी पर सिम लेने से इनकार कर दिया है। सुधाशु मोहन ने अन्य विभागों की तरह सीयूजी नंबर वाले सिम जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पहले भी मरम्मत काम में शिक्षकों का लगा पैसा अभी तक नहीं मिला है। ऐसे में जब तक कपोजिट ग्राट का पैसा नहीं आता, तब तक शिक्षक सिम नहीं खरीदेंगे। विभाग टेबलेट की तरह सिम की भी व्यवस्था कराए, अन्यथा ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगेगी