नए चयन आयोग की भर्ती में आनलाइन परीक्षा का विकल्प


क्रियाशील होने की ओर अग्रसर राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग की भर्ती प्रक्रिया में तकनीक का भी समावेश होगा। एडेड माध्यमिक विद्यालयों के लिए टीजीटी एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) एवं एडेड महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में आनलाइन का भी विकल्प सम्मिलित किया गया है। अभी तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी-पीजीटी और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन तो आनलाइन ले रहे थे, लेकिन परीक्षा आफलाइन होती थी। अब आफलाइन/आनलाइन दोनों विकल्प होने पर आयोग के चेयरमैन और सदस्य परीक्षा के माध्यम पर अंतिम निर्णय लेंगे।


राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग के अधिनियम के बाद नियमावली को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही नियमावली का गजट जारी किया जाएगा। इसके साथ ही चैयरमैन एवं सदस्य पदों के लिए आवेदन लेकर आयोग के गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस तरह आयोग के क्रियाशील होते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। अब तक क्रियाशील माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एवं उच्चतर शिक्षा सेवा । आयोग ने शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिए हैं, लेकिन बोर्ड में कोरम पूरा न होने से परीक्षा नहीं की जा सकी।